Screenshots
About Maha Inderjaal (महा इंद्रजाल)
महा इंद्रजाल छोटा भी हो सकता है और बड़ा भी हो सकता है, और यह सिर्फ समुद्र में ही पाया जाता है अन्य किसी और जगह नहीं |

समुद्री पौधा है जिसमे ढेर सारी पतली-पतली टहनिया जुडी होती है, ऐसा मन जाता है की इस पौधे में पत्तिया नहीं होती|

माना जाता है कि यदि आप पर किसी ने टोना, टोटका या कोई तांत्रिक प्रयोग किया हो तो इस जड़ी से आप इस तरह के कूप्रभावों से बच सकते हैं।

इंद्रजाल एक दिव्य वनस्पति हैं जो बहोत ही कम पायी जाती हैं , मित्रों यह वनस्पति जिसके पास होती हैं उसे तो वारेन्यारे हो जाते हैं , सुख शांति , और बरकत के मार्ग खुल जाते हैं इस वनस्पति को विशेष तंत्र प्रणाली से सिद्ध कर के घर की दिवार पर लगा दिया जाये तो भूतो प्रेतों के हमले से बचा जा सकता हैं , किसी की मुठ करनी , बाधा तंत्र मंत्र असर नहीं करता , ऊपरी परायी बला नहीं सताती एवं वास्तु दोषो का शमन करती हैं मगर वो वनस्पति सिद्ध की होनी चाहिए अन्यथा

इसका इस्तेमाल एक आम लकड़ी के सामान हैं , और ज्यादा क्या लिखू इस वनपस्ति के बारे में ये वनस्पति अपने आप में दिव्यता समेटे हुए हैं।
User Reviews
0 out of 5
0 Total Reviews
Additional Information
Version
12.0.0
Updated
Apr 28, 2021
Category
Available on
Write a review